नागौर: जिले के जायल थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस वाहन को टक्कर मारने और हेड कॉन्स्टेबल की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे.
घटना 7 मार्च की रात की है, जब जायल थाने की डायल 112 बोलेरो कार रात्रिकालीन गश्त पर निकली थी. गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद राम को एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर संदिग्ध नजर आई. उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए.
इस टक्कर में हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे.उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.वारदात के बाद नागौर पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी.
लगातार जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आखिरकार दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर आरोपी किस मंशा से फरार हो रहे थे और वाहन में उनके पास क्या था.
प्रहलाद राम की शहादत को लेकर पुलिस महकमे में शोक की लहर है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूछताछ में और जानकारियां सामने लाई जा सकें.