नागौर: सीएमएचओ डॉ. सैनी का औचक निरीक्षण: हीट वेव प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं पर दिए निर्देश

नागौर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जुगल किशोर सैनी ने मंगलवार को जिले के विभिन्न राजकीय चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और गर्मी की लहर (हीट वेव) से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Advertisement

निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. सैनी ने बासनी स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुम्हारी, भाकरोद तथा खरनाल के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों और मेडिकल स्टाफ को हीट वेव प्रबंधन के तहत आमजन को जागरूक करने और मलेरिया क्रेश कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान डॉ. सैनी ने अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक भी की, जिसमें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मां बाउचर योजना, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, लाडो प्रोत्साहन योजना, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, नि:शुल्क जांच तथा नि:शुल्क दवा योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।उन्होंने प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, आईपीडी वार्ड और जांच प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया तथा सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। डॉ. सैनी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर स्तर पर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सा सुविधा मिले.

 

 

Advertisements