Left Banner
Right Banner

नागौर फायरिंग कांड: पुलिस ने शेष दो नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार, छह आरोपी सलाखों के पीछे

Rajasthan: नागौर शहर के गांधी चौक से दिल्ली दरवाजा की ओर जाने वाली बी-रोड पर गुरुवार देर रात हुए फायरिंग कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, इस मामले में पुलिस ने अब तक फरार चल रहे दो नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, इससे पहले पुलिस चार अन्य आरोपियों को पहले ही सलाखों के पीछे भेज चुकी है, इस प्रकार अब इस वारदात से जुड़े सभी छह नामजद आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं.

पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि घटना के बाद से ही विशेष पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, इसी कड़ी में कुम्हारी दरवाजा निवासी आसिफ खां (28) और अजमेरी गेट निवासी शोएब खां (26) को गिरफ्तार किया गया है, इससे पहले पुलिस ने जहांगीर खान (25), आसिफ (23), सुमेर खान उर्फ शानू (18) और एक अन्य आसिफ खां (25) को गिरफ्तार किया था।गौरतलब है कि गुरुवार रात बी-रोड पर दो पक्षों के बीच फोन पर हुई कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया था. पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने हवाई फायरिंग की तो जवाब में दूसरे पक्ष ने पत्थरबाजी की थी। बी-रोड निवासी मोहम्मद हारून तेली ने अपने घर पर हुई फायरिंग के मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया था, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के चलते स्थिति नियंत्रण में रही, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़ी अन्य कड़ियों को भी खंगाला जा रहा है.

Advertisements
Advertisement