नागौर: मेड़ता में 10 अप्रैल से सरसों और चना की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. मेड़ता क्षेत्र के 6 सहित जिले के 12 केंद्रों पर सरसों-चना की तुलाई और खरीद का कार्य किया जाएगा. वहीं, नागौर जिले से अलग हुए नए डीडवाना-कुचामन जिले के 5 केंद्रों पर भी सरसों व चने की खरीद होगी.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. किसान ई-मित्र के माध्यम से जनाधार ओटीवी के जरिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के उपरांत किसानों को टोकन नंबर जारी किए जाएंगे. इन टोकन नंबरों के आधार पर किसानों को खरीद केंद्र और खरीद की तारीख आवंटित होगी. निर्धारित तारीख को किसान संबंधित केंद्र पर पहुंचकर अपने सरसों और चने की तुलाई करवा सकेंगे.
खरीद केंद्रों की सूची मेड़ता क्षेत्र में फल-सब्जी मंडी, रीको इंडस्ट्रीज एरिया, जारोड़ा, रियां बड़ी और लाम्पोलाई में समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद होगी.
डीडवाना-कुचामन जिले में परबतसर, गच्छीपुरा, कुचामन, डीडवाना और लाडनूं में किसानों से समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद की जाएगी.
समर्थन मूल्य दर इस बार सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है. एक किसान अधिकतम 40 क्विंटल तक चना या सरसों समर्थन मूल्य पर बेच सकता है.
यह कदम किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए उठाया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी.