नागौर: राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने देवनारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लिया भाग, समाज के समग्र विकास पर दिया जोर

नागौर : राज्य के गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने रविवार को नागौर दौरे के दौरान शहर की श्रीराम कॉलोनी स्थित देवनारायण भगवान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज का समुचित विकास धार्मिक, सामाजिक, और राजनीतिक वर्गों के सामूहिक प्रयासों से ही संभव है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत एक सांस्कृतिक और विरासत प्रधान देश है, जहां संत-महात्माओं की वाणी और वेद-पुराणों के ज्ञान से जीवन का मार्गदर्शन मिलता है. वर्तमान समय इस सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए अनुकूल है, और यह ज़िम्मेदारी हम सबकी है कि इसे आगे बढ़ाकर आने वाली पीढ़ियों को मजबूत संस्कार दें.

 

देवनारायण भगवान के योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती से हजारों वर्ष पूर्व किसान उत्थान की बात कहने वाले भगवान देवनारायण की सोच आज भी प्रासंगिक है. धार्मिक स्थलों के विकास से जहां समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है, वहीं शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में भी समान रूप से कार्य करना आवश्यक है.

राज्य मंत्री ने कहा कि नागौर का समाज संस्कृति के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, लेकिन पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से पारंपरिक पारिवारिक ढांचा कमजोर हो रहा है. ऐसे समय में समाज को एकजुट होकर भाईचारे का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को गले लगाकर साथ लेकर चले, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी हमारे पूर्वजों की सोच को.

 

कार्यक्रम के बाद स्थानीय पार्षद एडवोकेट गोविंद कड़वा सहित नागरिकों ने मंदिर तक की मुख्य सड़क पर सीसी ब्लॉक निर्माण और अधूरे सीवरेज प्लान को पूर्ण करवाने की मांग रखी. इस पर मंत्री बेढ़म ने भाजपा जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया को नगर परिषद के सहयोग से जल्द कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.

Advertisements