Left Banner
Right Banner

नागौर: ट्रेनी IPS जतिन जैन की बड़ी कार्रवाई, 2 गांवों से 41.5 पेटी अवैध शराब जब्त

नागौर: जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेनी IPS जतिन जैन ने आज खाटू बड़ी थाना क्षेत्र के गांवों में शराब के अवैध ठेकों पर छापामार कार्रवाई की.  एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. आमजन की शिकायत मिलने पर आज पुलिस ने उबासी व पिंडिया गांव में कार्रवाई करते हुए शराब की अवैध दुकानों पर कार्रवाई की है.

कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे ट्रेनी IPS जतिन जैन ने बताया कि खाटू बड़ी थाना क्षेत्र के पिंडिया गांव में बजरंग सिंह के शराब के अवैध केबिन पर दबिश दी गई. पुलिस ने शराब के अवैध के केबिन से 8 पेटी देशी शराब, 11 पेटी बियर, 2.5 पेटी विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के पव्वे, 2 पेटी विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की हाफ बॉटल, 2 पेटी विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की बॉटल बरामद की है। मौके से बजरंग सिंह को हिरासत में लिया गया है.

वहीं दूसरी कार्रवाई उबासी गांव में की गई. खाटू बड़ी थाना क्षेत्र के उबासी गांव में सांवरा राम के मकान पर छापा मारा तो वहां सांवरा राम एक कमरे में शराब की अवैध दुकान चला रहा था.  अवैध शराब के कमरे पर दबिश देकर 3 पेटी देशी शराब, 5 पेटी बियर, 4 पेटी विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के पव्वे, 1 पेटी विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की हाफ बॉटल, 3 पेटी विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की बॉटल बरामद की गई.  मौके से संवारा राम को हिरासत में लिया है। कार्रवाई में खाटू बड़ी थाना और डीएसटी के पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement