यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर का एक बयान चर्चा में है. उन्होंने कहा है कि मुझे बहुत खुशी होगी कि अगर कोई भी मेरे घर आकर नमाज पढ़े या पूजा-पाठ करें. दरअसल, चंद्रशेखर ने अपने इस बयान के जरिए बीजेपी विधायक ओम कुमार पर निशाना साधा है, जिन्होंने उनके खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि, ओम कुमार को सामना करना पड़ा था. तभी से दोनों नेताओं में जुबानी जंग जारी है. आइए जानते हैं पूरा मामला…
बता दें कि बीते दिनों सांसद चंद्रशेखर का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हिंदुओं की कांवड़ यात्रा के लिए 20 दिन तक सारे रास्ते बंद किया जाते हैं. अस्पताल भी बंद किए जाते हैं. उसपर किसी को दिक्कत नहीं होती. ऐसे में 20 मिनट की नमाज के लिए आपत्ति क्यों होती है? चंद्रशेखर के इस बयान पर बिजनौर की नहटोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ओम कुमार ने प्रतिक्रिया दी थी.
बीजेपी विधायक ने कहा था, अगर चंद्रशेखर को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है तो वह अपने घर में नमाज पढ़वाएं. अब विधायक ओम कुमार के बयान का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होगी कि अगर कोई भी मेरे घर आकर नमाज पढ़े या पूजा-पाठ करें.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- हम अपने घर में नमाज पढ़वा लेंगे. हमारा दिल बड़ा है. हमारा दिल उनकी (बीजेपी विधायक) तरह छोटा नहीं है. मुझे तो खुशी होगी कि अगर कोई मेरे घर आकर नमाज पढ़े या पूजा-पाठ करें.