महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना शहर के कपिल नगर इलाके में हुई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले हर किसी को गुमराह करने की कोशिश की. पूछताछ में उसने बताया कि माता-पिता की हत्या नहीं हुई बल्कि उन्होंने खुदकुशी की है.
मृतकों की पहचान लीलाधर डाखोले और अरुणा डाखोले के रूप में हुई है. आरोपी बेटा उत्कर्ष डाखोले (25 वर्ष) इंजीनियरिंग का छात्र है. पुलिस के अनुसार, पढ़ाई में बार-बार फेल होने और कॉलेज बदलने के लिए माता-पिता के दबाव से परेशान होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया
बेटे ने की माता-पिता की हत्या
डीसीपी जोन 5 निकेतन कदम ने बताया कि 1 जनवरी की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कपिल नगर के एक घर में दो शव पड़े हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर खून से लथपथ दो लाशें पड़ी थीं.
पुलिस जांच में पता चला कि उत्कर्ष ने 26 दिसंबर को पहले अपनी मां का गला दबाकर हत्या की, फिर पिता को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने अपनी बहन को बहाना बनाकर घर से दूर भेज दिया, ताकि उसे वारदात की भनक ना लग सके.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी बेटे ने बहन को बताया कि मम्मी-पापा मेडिटेशन के लिए गए हैं और वहां मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद उसने इस घटना को छुपाने की पूरी कोशिश की. पुलिस ने आरोपी उत्कर्ष डाखोले को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. यह घटना नागपुर में सनसनी फैला रही है.