नागपुर हिंसा: CM फडणवीस-गडकरी ने की शांति की अपील, कहा-अफवाहों पर भरोसा न करें

नागपुर में तनाव के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार रात शांति की अपील की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा. उनकी यह अपील ऐसे समय में आई है, जब शाम को मध्य नागपुर के कई इलाकों में कुछ अफवाहों के फैलने के बाद दो गुटों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसके बाद पत्थरबाजी भी हुई और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई.

सीएम फडणवीस के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागपुर में कुछ अफवाह फैलाने से धार्मिक वैमनस्य की स्थिति बनी.

अफवाहों पर ध्यान न दे जनता

नागपुर का इतिहास शांतिप्रिय शहर का रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी सभी से विनंती है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें, कानून व्यवस्था बनाये रखें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन-जिन लोगों ने अपराध किया, माहौल खराब किया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगो को चिन्हित किया गया है. लेकिन आप सब आपसी भाईचारा बनाये रखें ऐसा मेरा निवेदन है.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. सीएम फडणवीस ने एक बयान में कहा कि महल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है. उन्होंने नागरिकों से प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया.

नागपुर शांतिपूर्ण शहर: सीएम

गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि वह पुलिस के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने पुलिस से लोगों के साथ सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि नागपुर शांतिपूर्ण शहर है, जहां लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं. हमेशा से नागपुर की यह परंपरा रही है. किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें

Advertisements
Advertisement