नईगढ़ी को मिला 50 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल: 11.63 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन, धार्मिक पर्यटन को भी मिलेगा नया आयाम

मऊगंज: जिले के नईगढ़ी में मंगलवार को 11 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन भव्य समारोह के साथ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवतालाब विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम मौजूद रहे. इन कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण 50 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल का निर्माण है, जिस पर 9 करोड़ 93 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. अस्पताल में सोनोग्राफी, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नईगढ़ी को मऊगंज जिले की पहली A++ श्रेणी की निकाय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.

विधायक गौतम ने क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन विकास की जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से 12 करोड़ रुपये की पर्यटन विकास योजना स्वीकृत कराई गई है, जिसमें से 5 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं. इस योजना के तहत देवतालाब शिव मंदिर में तीन द्वार का निर्माण पूरा हो चुका है और माता अष्टभुजी मंदिर का मुख्य द्वार भी शीघ्र तैयार होगा. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना से हुई. विधायक गौतम ने कार्यकर्ताओं से सेवा और संवेदनशीलता की भावना के साथ जनता की मदद करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर फूल करण सिंह बहुती से शुरू हुई तिरंगा यात्रा और बाइक रैली ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. लालगंज तिराहे से नईगढ़ी पहुंचने तक जगह-जगह विधायक गौतम का जोरदार स्वागत हुआ. कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की और मंच पर गजमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया. यह आयोजन न केवल विकास की नई शुरुआत का प्रतीक बना, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करने का भी संदेश देता है.

Advertisements