Vayam Bharat

नैला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर :  नैला उपथाना की पुलिस ने आपसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक अजय यादव को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी अजय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 103 (1) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

Advertisement

दरअसल, कन्हईबंद गांव के नवा तालाब के पास 25 दिसम्बर की शाम के वक्त अजय यादव और प्रदीप तिवारी में विवाद हुआ था, जहां अजय यादव ने प्रदीप तिवारी की हाथ-मुक्के, लात-घूंसे से बेदम पिटाई कर दी थी. घटना के बाद प्रदीप तिवारी को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था. जहां से गम्भीर हालत होने पर सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया था.

जहां घायल युवक प्रदीप की इलाज किया जा रहा था. इस दौरान 28 दिसम्बर को प्रदीप तिवारी ने हॉस्पिटक में दम तोड़ दिया था. इसके बाद जब मामले में नैला उपथाना की पुलिस को डायरी मिलने के बाद हत्या का जुर्म दर्ज किया और जांच की. जांच के लिए FSL की टीम भी मौके पर पहुंची थी, फिर नैला उपथाना की पुलिस ने आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला, प्र.आर, जगदीश अजय आर.संतोष प्रधान, आशीष यादव, संतोष रात्रे, नवीन तरूण एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.

Advertisements