उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता की गई. बताया जाता है कि यहां के पहाड़पुर गांव में एक शादीशुदा युवक बीनू को उसकी प्रेमिका के घरवालों ने बहाने से बुलवाया और फिर अमानवीय तरीके से उसकी पिटाई की. इसके बाद हाथ-पैर की उंगलियों को प्लास से उखाड़ दिया और कान में पेंचकस घुसा दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
युवक की हत्या की सूचना तब लगी, जब सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी. जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे तो उसका शव गांव के बाहर एक घर के पास पड़ा था. जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय बीनू गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव का निवासी था और पेशे से पुताई का काम करता था. रविवार को वह अयाह गांव गया हुआ था. शाम को वह घर लौटा और कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर फोन आया. परिजनों के मुताबिक वह नौटंकी देखने की बात कहकर नया पुरवा चला गया, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा.
पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला कि बीनू का पहाड़पुर की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कॉल डिटेल और पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि बीनू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. जब युवती के परिजनों को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने गुस्से में आकर युवक को बुलाया और उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी.
फिलहाल मामले में पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा के अनुसार मामले की जांच की जा रही हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.