नालंदा : नालंदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रॉपर्टी डीलर सुजीत कुमार उर्फ सज्जू (35 वर्ष), जो सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी भोला पासवान के बेटे थे, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुजीत लहेरी थाना क्षेत्र के भैसासुर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे.
पुलिस को घटनास्थल से 19 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. इस नोट में सुजीत ने आत्महत्या की पूरी गाथा लिखी है. उसने विस्तार से बताया है कि किसे कितने पैसे दिए और किनसे पैसा लौटना बाकी है.
सुसाइड नोट में सुजीत ने अपने एक दोस्त और मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने लिखा है कि दोस्त सृष्टि राज ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 15 लाख रुपए उधार लिए, जो अब तक नहीं लौटाए. वहीं, मामा ने घर दिलाने के नाम पर उससे 50 से 60 लाख रुपए ले लिए और धोखे से मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली. इसके बाद वह गुजरात भाग गया और दोबारा लौटा ही नहीं.बताया जाता है कि भारी कर्ज और धोखे से परेशान होकर सुजीत ने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.