नालंदा : नूरसराय थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में एक टेंट दुकान से रविवार देर रात लगभग 5 लाख रुपये की चोरी हुई. चोरों ने शटर काटकर दुकान में प्रवेश किया और कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे स्टेबलाइजर, एम्पलीफायर आदि लेकर फरार हो गए. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने रविवार की शाम 7 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे. सोमवार सुबह जब दुकान पहुंचे तो शटर खुला हुआ था और अंदर की लाइट जल रही थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रात करीब 12 बजे चोर मारुति कार से दुकान के बाहर पहुंचे. उन्होंने लोहे के कटर और रॉड से ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और आराम से सामान उठाकर गाड़ी में रखा. मुख्य सड़क के किनारे और बाजार के बीच हुई इस चोरी के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया है. उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पुलिस ने पर्याप्त सजगता नहीं दिखाई.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि चोरी के आधार पर जल्द ही चोरों को पकड़ने और सामान बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा और निगरानी को लेकर चिंता बढ़ा दी है.