Left Banner
Right Banner

‘नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी मिल सकती है तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए क्यों नहीं’, झारखंड में बोले असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा

स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी यानी वीकली ऑफ का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सवाल किया है कि अगर नमाज पढ़ने के लिए शुक्रवार को स्कूल बंद हो सकते हैं तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मंगलवाल को स्कूल क्यों बंद नहीं हो सकते? हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में एक जनसभा के दौरान यह बात कही.

दरअसल, झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, 13 नवंबर के बाद अब 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. बीजेपी ने झारखंड विधानसभा के लिए बीजेपी का सह-प्रभारी बनाया गया है. इन दिनों असम के सीएम झारखंड में बीजेपी के लिए रोडमैप तैयार करने में मदद कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी का मुद्दा उठाया है.

असम सीएम ने कहा, ‘स्कूल कब बंद होते हैं रविवार को .. शुक्रवार को स्कूल कहां बंद होता है क्या? मैं हेमंत सोरेन (झारखंड के मुख्यमंत्री) से पूछना चाहता हूं, अगर आप उनके (मुस्लिम समुदाय) के लिए शुक्रवार को छुट्टी दे सकते हैं तो हमारे बच्चों के लिए भी मंगलवार को स्कूल बंद करो?.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम हिन्दू कम्युनल नहीं हैं, जब संविधान बन रहा था तो संविधान सभा में सभी लोग हिन्दू थे. हम बोल सकते थे कि देश में छुट्टी मंगलवार को होनी चाहिए, लेकिन हमने वो नहीं किया. हमने बड़ा दिल दिखाकर मान लिया कि रविवार को स्कूल बंद करो, लेकिन आज झारखंड में शुक्रवार को स्कूल बंद होना शुरू हो चुका है. अगर तुम शुक्रवार को स्कूल बंद कर सकते हैं तो हमारे में भी दम है कि हम भी मंगलवार को स्कूल बंद कर सकते हैं.’

 

हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘JMM-Cong सरकार से पूछना चाहता हूं- अगर नमाज पढ़ने के लिए छुट्टियां मिल सकती हैं, तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए छुट्टी क्यों नहीं मिलती?’

नया नहीं है शुक्रवार को छुट्टी पर विवाद

बता दें कि स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर विवाद नया नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे पर काफी बहस होती रही है. पिछले साल यह विवाद तब बढ़ गया था जब झारखंड के जामताड़ा के बाद दुमका जिले के 33 स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी का मामला सामने आया था. वहीं, बिहार के किशनगंज में ऐसे स्कूलों की संख्या 37 बताई गई थी. पहले झारखंड और फिर बिहार के कुछ जिलों में काफी समय से रविवार को स्कूल खोले जा रहे थे और शुक्रवार को छुट्टी थी. हालांकि मामले को तुल पकड़ता देख बिहार शिक्षा विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जांच के आदेश दे दिए थे. उन्होंने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी

Advertisements
Advertisement