उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद कस्बे और बादशाही बाग इलाके का नाम बदलने की तैयारी है. जिसके अनुसार फतेहाबाद कस्बे का नाम सिंदूरपुरम और बादशाही बाग इलाके का नाम ब्रह्मपुरम रखा जाएगा. नाम बदलने का प्रस्ताव जिला अध्यक्ष द्वारा बोर्ड की बैठक में पास कर दिया गया है. वहीं, अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को दिया गया है. राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद दोनों कस्बों का नाम बदल जाएगा. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी की तरफ से दी गई है.
जानकारी के अनुसार आगरा जिला पंचायत ने फतेहाबाद कस्बे और बादशाही बाग इलाके का नाम बदलकर क्रमश: सिंदूरपुरम और ब्रह्मपुरम करने का फैसला किया है. इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने सोमवार को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति से पारित कर दिया. अब इसे मंजूरी के लिए योगी सरकार को भेज दिया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
भदौरिया ने कहा कि प्रस्ताव में नाम बदलने की वकालत की गई है क्योंकि ये गुलामी का प्रतीक हैं. प्रस्ताव में कहा गया है कि शहर को पहले सामूगढ़ कहा जाता था और बाद में इसका नाम बदलकर फतेहाबाद कर दिया गया. प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि इसका नाम बदलकर सिंदूरपुरम कर दिया जाए. इसमें यह भी सुझाव दिया गया है कि फतेहाबाद के बादशाही बाग इलाके का नाम बदलकर ब्रह्मोस मिसाइल और भगवान ब्रह्मा के नाम पर ब्रह्मपुरम रखा जा सकता है.
वहीं, बोर्ड के एक अन्य सदस्य ने बताया कि स्थानीय लोगों की तरफ से बहुत पहले से दोनों कस्बों का नाम बदलने की मांग की जा रही थी. जिसको लेकर सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में दोनों कस्बों का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया गया.