खेल अलंकरण के लिए नाम तय, 76 खिलाड़ियों मिलेगा सम्मान:सबसे ज्यादा बिलासपुर के 22 खिलाड़ी, रायपुर से सिर्फ 10; दावा आपत्ति 27 अगस्त तक

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राज्य खेल अलंकरण के लिए पात्र खिलाड़ी और विभूतियों के नामों की अंतरिम सूची जारी कर दी है। शहीद राजीव पांडेय समेत 7 अवॉर्ड के लिए विभाग को 2 साल के लिए कुल 403 आवेदन मिले थे। इनमें साल 2023-24 के 164 और साल 2024-25 के 239 आवेदन शामिल है।

अंतरिम सूची में सबसे बड़े अवॉर्ड शहीद राजीव पांडेय अवॉर्ड में दो वर्षों के लिए 12 सीनियर स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन किया गया है। आवेदनों के परीक्षण के बाद शनिवार कल्याण विभाग ने राज्य खेल को चयनित नामों की अंतरिम सूची जारी कर दी गई।

अवॉर्ड के लिए चयनित नामों को लेकर खेल विभाग ने 27 अगस्त तक दावा-आपत्ति मंगाई है। दावा-आपत्ति के निराकरण के लिए एक बार फिर राज्य स्तरीय निर्णायक समिति की बैठक होगी और फिर अवॉर्ड के पात्रों के नामों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

खेल अवॉर्ड की सूची में सबसे ज्यादा 22 नाम बिलासपुर के हैं। इसके बाद 12 नाम दुर्ग और 10 नाम रायपुर से हैं।

Advertisements
Advertisement