Vayam Bharat

टाइम टॉप 100 में आलिया भट्ट और साक्षी मलिक, वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट बंगा, सत्या नडेला और अभिनेता-निर्देशक देव पटेल के भी नाम

टाइम मैगजीन ने बुधवार को 2024 के लिए दुनिया के 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है. इसमें अभिनेत्री आलिया भट्ट, रेसलर साक्षी मलिक, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और अभिनेता-निर्देशक देव पटेल का नाम शामिल है.

Advertisement

लिस्ट में अमेरिका के एनर्जी लोन प्रोग्राम ऑफिस डायरेक्टर जिगर शाह, खगोल विज्ञान और येल विश्वविद्यालय में फिजिक्स की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन भी शामिल हैं. इनके अलावा भारतीय मूल की रेस्तरां मालकिन अस्मा खान और दिवंगत रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया को भी जगह दी गई है.

भारतीय मूल के अजय बंगा ने पिछले साल 2 जून को वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष का पदभार संभाला था. इसके साथ ही वे दो ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए थे.

3 मई को 63 साल के अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स ने अपने 14वें अध्यक्ष के रूप में चुना था. उनका कार्यकाल 5 साल का रहेगा. बंगा वर्ल्ड बैंक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. वे डेविड मालपास की जगह पर आए हैं, जिन्होंने फरवरी में इस्तीफा देने का फैसला किया था.

अजय बंगा का जन्म पुणे में 10 नवंबर 1959 को हुआ था. उनके पिता हरभजन सिंह बंगा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे. उन्होंने जालंधर और शिमला से स्कूलिंग, DU से ग्रेजुएशन और IIM अहमदाबाद से MBA किया है. 2016 में भारत सरकार उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित कर चुकी है.

टाइम मैगजीन में अजय बंगा के बारे में कहा गया है कि उन्होंने बैंकिंग सिस्टम से बाहर के लाखों लोगों को डिजिटल इकोनॉमी से जोड़ा है. वर्ल्ड बैंक में अजय ने गरीबी मुक्त दुनिया बनाने के लिए एक नया वीजन पेश किया और इसे बेहतर बनाने के लिए साहसपूर्वक आगे बढ़े. इसके लिए उन्होंने मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक और प्राइवेट सेक्टर को एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया है.

Advertisements