सैफई से स्टैनफोर्ड तक गूंजा नाम – यूपी के दो प्रोफेसर बने टॉप साइंटिस्ट!

सैफई (इटावा): उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के दो प्रख्यात शिक्षक, डॉ. कमला पाठक और डॉ. अंकुर वैद्य, अमेरिका के प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किए गए हैं.

​यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है.माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस असाधारण उपलब्धि के लिए दोनों शिक्षकों को बधाई दी.उन्होंने कहा, “डॉ. कमला पाठक और डॉ. अंकुर वैद्य की यह सफलता यूपीयूएमएस की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है.”

​स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय यह प्रतिष्ठित सूची हर साल वैज्ञानिकों के शोध कार्य, उनके प्रकाशनों की गुणवत्ता और उनके लेखों के साइटेशन की संख्या के आधार पर जारी करता है। इस बार, विश्वभर से चुने गए लगभग 1,95,000 वैज्ञानिकों में यूपीयूएमएस सैफई के इन दो शिक्षकों का नाम शामिल होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है.यह विश्वविद्यालय की वैश्विक वैज्ञानिक मंच पर बढ़ती पहचान और शोध में उसकी उत्कृष्टता को दर्शाता है.

Advertisements
Advertisement