सहारनपुर में ‘नमो मैराथन’, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत ‘नमो मैराथन’ का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शामिल हुए. उन्होंने खेलों में भारत की सफलता, भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ की.

वहीं, राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. परिवहन मंत्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की मेहनत और उत्साह के कारण ही आज भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खेलों में अपनी छवि मजबूत कर रहा है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कई बड़े खेल आयोजनों में खिलाड़ियों के बीच उपस्थित रहते हैं और उनका उत्साहवर्धन करते हैं।इसका सकारात्मक असर भारत के खेल प्रदर्शन प्रर साफ दिखाई दे रहा है! कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा, देश में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाली पार्टी कांग्रेस ने विकास को रोकने का काम किया. लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को एक नई दिशा मिली है। आज पूरा देश उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है।मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है.

उन्होंने बताया कि आज 176 देशों के राष्ट्राध्यक्ष योग कर रहे हैं। “पहले ‘नमस्ते’ पर लोग हंसते थे, लेकिन कोरोना काल ने पूरी दुनिया को सिखा दिया कि भारतीय परंपराएं कितनी वैज्ञानिक और उपयोगी हैं.

Advertisements
Advertisement