मैहर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस प्रांगण में ‘नमो उपवन’ का लोकार्पण किया गया.इस बॉटनिकल गार्डन का उद्घाटन विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने संयुक्त रूप से किया.
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.इस अवसर पर उपवन परिसर में 22 पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, पलाश, बरगद जैसे छायादार वृक्षों के साथ ही औषधीय एवं फलदार पौधे भी शामिल हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि नमो उपवन आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण का संदेश देगा। विधायक चतुर्वेदी ने कहा कि पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि इसकी देखभाल और संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है.वहीं कलेक्टर रानी वातक ने आमजन से अपील की कि वे भी अपने आसपास पेड़ लगाकर और उनकी सुरक्षा कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें.
इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.बारिश के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में पौधों के साथ संकल्प भी लिया गया कि उपवन को हरियाली से भरकर मैहर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा.