ननकीराम बोले-नक्सलियों से मिली हुई थी केंद्र सरकार:कहा-खात्मे के लिए फोर्स मांगी,लेकिन नहीं मिली, डॉ. रमन ने मुझे 3 बार हराने की कोशिश की

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और BJP के सीनियर नेता ननकीराम कंवर ने कहा कि, जब मैं गृहमंत्री था, तब नक्सलियों का खात्मा हो जाता, लेकिन पूर्व की केंद्र सरकार (कांग्रेस सरकार) ने कोई मदद नहीं की। केंद्र सरकार ही नक्सलियों से मिली हुई थी। उनकी मदद कर रही थी।

उन्होंने कहा कि, प्रदेश में बिना पैसों के कोई काम नहीं हो रहा है, हर जगह भ्रष्टाचार है। सरकार में BJP के कार्यकर्ता खुश नहीं है। वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर भी चुनाव हराने का आरोप लगाया है।

उन्होने कहा कि…..“डॉ. रमन सिंह ने पार्टी के अंदर मेरे खिलाफ साजिश रची। पार्टी के लोगों को हराने का काम किया है। मुझे तीन बार हराने की कोशिश की गई। ननकीराम कंवर ने साफ करते हुए कहा कि…..मैं कहीं भी रहूं जनता और कार्यकर्ता की काम करता रहूंगा।

छत्तीसगढ़ में सरकार का कामकाज जय श्रीराम है- ननकीराम कंवर

दरअसल, सोमवार को बिलासपुर में मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार का कामकाज ठीक है, लेकिन छत्तीसगढ़ में जय श्रीराम है। BJP का एक भी कार्यकर्ता खुश नहीं है, क्योंकि हर जगह भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कहीं भी बिना पैसे का काम नहीं हो रहा है।

सरकारी जमीनें बिक रही, लेकिन प्रशासन चुप

वहीं ननकीराम कंवर ने कहा कि मैं जनता के लिए काम कर रहा हूं। उनके ही काम से आया हूं। प्रदेश में सरकारी जमीनें बिक रही हैं। कोई रोकने वाला नहीं है। ये मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के लिए नया चीज है, जो प्रदेश में सरकारी जमीनें बेची जा रही हैं। कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

Advertisements