Vayam Bharat

नारायण मूर्ति के पोते को ₹4.2 करोड़ डिविडेंड मिला, 5 महीने के एकाग्र के पास इंफोसिस के 15 लाख शेयर्स, कीमत ₹210 करोड़

भारत की टेक कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को अपने 15 लाख शेयर्स पर ₹4.2 करोड़ का डिविडेंड मिला है. नारायण मूर्ति ने पिछले महीने अपने पोते को ये शेयर्स गिफ्ट किए थे. इनकी वैल्यू करीब 210 करोड़ है.

Advertisement

इंफोसिस ने 18 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने इस तिमाही के लिए शेयर धारकों को 28 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसमें 20 रुपए का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपए का वन-टाइम डिविडेंड है.

इंफोसिस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 30% बढ़कर ₹7,969 करोड़ रहा. पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6,128 करोड़ रहा था. वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट ₹11,058 करोड़ रहा था.

इंफोसिस के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित होने के बाद ऑज उसके शेयर में करीब 1% की गिरावट है. ये 1400 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है. हालांकि, जेफरीज ने 14% अपसाइड और 1,630 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार रखी है.

Advertisements