नारायणपुर: नवोदय विद्यालय में गति प्रेरक गतिविधियाँ एवं करियर काउंसलिंग, छात्रों को मिला मार्गदर्शन

नारायणपुर (भागलपुर): पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में गति प्रेरक गतिविधियों एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नवोदय खगड़िया के प्राचार्य आलोक गौतम, स्थानीय प्राचार्य संजय कुमार चौधरी तथा करियर काउंसलर प्रोफेसर विनीत चंदन ने छात्रों को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया.

प्रोफेसर विनीत चंदन ने कहा कि सही करियर चयन के लिए आत्म-जागरूकता, लक्ष्य निर्धारण और अवसरों की पहचान बेहद जरूरी है. उन्होंने विज्ञान एवं वाणिज्य के क्षेत्रों में करियर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और करियर से संबंधित सुझाव प्राप्त किए.

इसी क्रम में गति प्रेरक गतिविधियों के तहत क्विज, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की रिया कुमारी प्रथम, उ. उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के करण कुमार द्वितीय तथा भवानीपुर की मीनाक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. पेंटिंग प्रतियोगिता में नारायणपुर की सुहानी कुमारी प्रथम, भवानीपुर की साक्षी कुमारी द्वितीय और सूरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे.क्विज प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में भवानीपुर प्रथम, नारायणपुर द्वितीय एवं रायपुर तृतीय स्थान पर रहा. वहीं जूनियर ग्रुप में रायपुर प्रथम, नारायणपुर द्वितीय और नगरपारा तृतीय स्थान पर रहा.पूरे कार्यक्रम का संचालन नवोदय शिक्षक मो. मजहर इकबाल और नगरपारा के शिक्षक किशोर कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में नीरज कुमार झा, अमूल्य वर्मा, अजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, डॉ. डी.के. सिंह और रश्मि मरांडी का विशेष योगदान रहा.

Advertisements
Advertisement