सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट से ही सच आएगा सामने, राजा के परिवार की मांग

 राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित 5 आरोपितयों को गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर इंदौर में राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग की है। उनका कहना है कि इसके बाद ही हत्या का असली सच सामने आ सकता है।

सचिन रघुवंशी ने कहा कि पूछताछ में दोनों एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताते हुए गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों ही मिलकर जांच को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। ये अकेले मिलकर इतनी बड़ी साजिश नहीं रच सकते। इस षडयंत्र में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दोनों के नार्को टेस्ट कराने के बाद उनके नाम भी सामने आ सकते हैं।

राजा के परिवार का मानना है कि सोनम के परिवार को उसके और राज के संबंधों की जानकारी थी। खासकर सोनम की मां को। लेकिन इसके बाद भी परिवार के दबाव में सोनम ने राजा से 11 मई को शादी कर ली।

सोनम का भाई राजा के परिवार के साथ पहुंचा उज्जैन

राजा रघुवंशी की अंतिम क्रिया के लिए उनका परिवार आज उज्जैन पहुंचा। इनके साथ सोनम का भाई गोविंद भी मौजूद था। गोविंद का कहना है कि सोनम उनके लिए मर चुकी है। वो अब उससे कोई रिश्ता नहीं रखेंगे। उन्हें सोनम और राज के बारे में पहले पता चल जाता तो दोनों को घर से बाहर कर देते।

Advertisements