Left Banner
Right Banner

वाराणसी: दुर्गा पंडाल में नरेंद्र मोदी का पुतला, पानी के अंदर ध्यान करते दिखे प्रधानमंत्री

द्वारकाधीश मंदिर तो कहीं झूलती हुई मां देती है दर्शन, वाराणसी शारदीय नवरात्र की सप्तमी से दुर्गा पूजा पंडाल में लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. वाराणसी में जगह-जगह बनाए गए भव्य आकर्षक पंडालों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं. ऐसे में जगह-जगह आकर्षक सजावट की गई है.

वहीं पंडाल भी भव्य रूप से सजाए गए हैं चेतगंज स्थित पानदरीबा में द्वारकाधीश मंदिर की आकृति बनाई गई है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पानी के अंदर द्वारकाधीश मंदिर का दर्शन करते हुए दर्शाया गया है. तो कहीं बाँस की चटाइयों से पंडाल को तैयार कर पर्यावरण बचाने संदेश दिया गया वही जगह-जगह स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. मां दुर्गा के प्रतिमाएं जहां महिषासुर का वध करते हुए दिखाई दे रही तो वही मां झूले पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दे रही हैं.

द्वारकाधीश मंदिर की आकृति बनवाने वाले पंडाल समिति के सदस्यों ने बातचीत में बताया कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री जब समुद्र की गहराई में जाकर द्वारकाधीश मंदिर का दर्शन किए तभी हमारे मन में ये बात आई थी. कि हम एक दिन जरूर इसको स्वरूप प्रदान करेंगे और आज हम लोगों ने यह कर दिखाया वही पंडाल देखने आई दीपा श्रीवास्तव ने बताया कि काशी में जगह-जगह आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं लेकिन हम जिस पंडाल में आए हैं यह पंडाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और पर्यावरण बचाने का संदेश भी दे रहा है.

Advertisements
Advertisement