राजस्थान के सीकर में मामूली बात को लेकर तलवार से हमला कर दिया गया। मामला नानी गेट के पास वार्ड नंबर 31 का है। जहां घर के सामने बाइक खड़ी करने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसने खूनी रूप ले लिया। इस विवाद में दो जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें एक बैडमिंटन का नेशनल प्लेयर है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीकर पुलिस ने बताया कि बाइक रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। इसके बाद एक पक्ष ने बैडमिंटन अकादमी के संचालक और अन्य पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में दो जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि हमले में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैमरे हो चुका है।
प्लानिंग के साथ हमले का आरोप
पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमला पूरी प्लानिंग के साथ हुआ है। उन्होंने पड़ोसी वल्लभचंद पारीक और उसके बेटे नवीन पारीक पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित जगदीश शर्मा ने कहा कि एकेडमी जाने के लिए पोता नमन जैसे ही घर के बाहर निकला। उस पर तलवार से हमला कर दिया गया।
इस दौरान बीच बचाव करने आए दादा जगदीश शर्मा पर भी लाठियों से हमला कर दिया गया। उसके सिर में चोट आई है। घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। बैडमिंटन के नेशनल प्लेयर नमन के पिता कमल शर्मा पर भी तलवार से हमला किया गया था। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए नमन शर्मा और कमल शर्मा को जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisements