राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी निकला नशे का सौदागर: मऊगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 1650 शीशी कोरेक्स जब्त

मऊगंज :   जिले में नशा मुक्त समाज की दिशा में मऊगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी और रीवा रेंज के आईजी के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मऊगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 1650 शीशियों से भरी कोरेक्स सिरप की 14 पेटियां बरामद की गई हैं। साथ ही इस तस्करी में लिप्त एक राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी खिलाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

Advertisement

 

मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर मऊगंज पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन की सघन तलाशी के दौरान डिक्की और सीटों के नीचे छिपाकर रखी गई कोरेक्स की भारी खेप जब्त की गई. पुलिस ने मौके से आरोपी श्रवण सिंह (उम्र 20 वर्ष), निवासी टिकट खुर्द, जिला सीधी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि श्रवण सिंह राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी खिलाड़ी है और नशे की तस्करी में लिप्त है.

 

आरोपी ने बताया कि उसका एक साथी पुलिस की कार्रवाई के दौरान फरार हो गया, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए वाहन और नशीली दवा को जब्त कर लिया है.

 

एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है और इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements