दिनांक 4 नवम्बर को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में फ़ेड्रेशन ऑफ़ आल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन की राष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि खाद्य मंत्री मनोहर ने बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक के दौरान फ़ेड्रेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ राइस मिल्स के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे देश का राइस उद्योग गंभीर विसंगतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सुधारों के लिए अब इस संबंध में नीति पर विचार करने का समय आ गया है, अन्यथा पूरा राइस उद्योग गंभीर संकट में पड़ जाएगा। योगेश ने कहा कि देश के सभी राइस मिलर एकजुट और संगठित रहेंगे तो ही उनके उद्योग का भला हो सकेगा।
पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू ने अपने संबोधन में राइस मिलरों की समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए कहा कि वे केंद्रीय खाद्य मंत्री और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर संवाद करेंगे। उन्होंने राइस मिलरों का समर्थन करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और इसके लिए एक पत्र भी देने की बात कही।
बैठक में छत्तीसगढ़ के महामंत्री विजय तायल, प्रमोद जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम सेनी सहित देश के 17 राज्यों के राइस मिलर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे। यह बैठक राइस उद्योग के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, अगर उसके शब्दों को गंभीरता से लिया जाता है।