जसवंत नगर : यह भाजपा की नहीं पूंजी पतियों की सरकार है. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट इसीलिए लागू नहीं हो पा रही है. सरकार हाट पैठ बंद करती जा रही है. जिससे साढ़े चार करोड़ फुटकर दुकानदारों को नुकसान होगा.
यह बात भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश टिकैत ने इटावा जाते समय जसवंत नगर बस स्टैंड पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं.स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जिस सरकार को लागू करना था उसने लागू नहीं की. इन्होंने कहा था, जनता ने इनको चुनकर भेज दिया लेकिन बन गई पूंजी पतियों की सरकार, वही आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर रही.
छोटे कस्बों और गांवों में जो हाट पैठ लगती थी उसको भी बंद किया जा रहा है जिससे किसानों के साथ-साथ छोटे दुकानदारों को बड़ा नुकसान होगा और उनकी रोजी-रोटी छिनेगी. जब टिकैत से दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि उनके पास मीडिया, सोशल मीडिया, प्रोपेगेंडा, ई बी एम सब कुछ था तो आप को तो हारना ही था.
उन्होंने आगे कहा कि देश आंदोलन से ही बचेगा, किसी पार्टी से नहीं.वोट किसी पार्टी को देना, किसान हो तो अपने संगठन के साथ रहो, उसे मजबूत करो इसी में किसान की भलाई है.