भोपाल। भोपाल में मुस्लिम युवकों द्वारा कई हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने समिति गठित कर दी है। आयोग ने मामले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने की बात कही है।
आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति तीन से पांच मई के बीच भोपाल का दौरा करेगी।
इनको बनाया गया जांच समिति का अध्यक्ष
समिति पूरे मामले की जानकारी लेकर विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी। झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। हाई कोर्ट जबलपुर की अधिवक्ता निर्मला नायक और आयोग के अवर सचिव आशुतोष पांडेय को जांच समिति का सदस्य बनाया गया है।
बता दें कि आरोपियों ने दुष्कर्म के वीडियो बनाकर पीड़ित छात्राओं को ब्लैकमेल भी किया। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज है। कुछ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
टीम क्या करेगी
समिति समिति के पदाधिकारी संबंधित अधिकारियों, पीड़ित छात्राओं, उनके परिजन और संबंधित लोगों से मिलकर पूरी वारदात को जानेंगे। उसके साथ ही ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सुझाव देगी।