राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी की उपस्थिति में BAPS स्वामीनारायण मंदिर सालगपुर में गुजरात नेचुरल फार्मिंग साइंस यूनिवर्सिटी की संयुक्त पहल से नेचुरल चेयर ट्रेनर ट्रेनिंग का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में शिबारी, महंत और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गुजरात प्राकृतिक कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय की संयुक्त पहल के तहत आज बरवाला तालुका के BAPS स्वामीनारायण मंदिर संस्थान में एक प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया. जिसमें गुजरात राज्य के राज्यपाल आचार्य देव व्रतज, स्वामी कोठारी सालगपुर मंदिर, अक्षय बुडानिया डीडीओ भी उपस्थित थे. राज्यपाल का स्वागत मंदिर के कोठारी ने फुलहार पहनाकर किया. राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी द्वारा आज प्रकृति कुशी ट्रेनर ट्रेनिंग शिबारी में उपस्थित 17 विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी गई खेती से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.