औरंगाबाद : नबीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.खपिया गांव मोड़ के पास अचानक सड़क किनारे खड़ा विशालकाय पेड़ चलते ऑटो पर गिर पड़ा.इस घटना में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो खपिया मोड़ की ओर जा रहा था तभी तेज हवा और बारिश के बीच पुराना पेड़ जड़ से उखड़कर सीधे ऑटो पर आ गिरा.पेड़ की चपेट में आने से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी और एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.पेड़ को हटवाकर ऑटो को बाहर निकाला गया। घायल व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया टोला छेदी बिगहा गांव निवासी लखन पासवान (पिता स्व. श्रीरत्न पासवान) के रूप में हुई है.चालक को भी चोटें आई हैं, जिसका इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना और जर्जर था, जिसके गिरने की संभावना पहले से बनी हुई थी.अचानक आई तेज हवा और बारिश ने इस खतरे को हादसे में बदल दिया.घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से जर्जर पेड़ों को हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.