सहारनपुर के छह मजदूर देहरादून बादल फटने की घटना में लापता, गांव में मातम का माहौल

सहारनपुर : उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने की भीषण घटना ने सहारनपुर जिले के कई परिवारों की खुशियाँ छीन ली हैं.इस हादसे के बाद सहारनपुर के छह मजदूरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.जिला प्रशासन ने जिन मजदूरों के नाम जारी किए हैं, उनमें मीरपुर थाना फतेहपुर क्षेत्र के मिथुन (32 वर्ष), उनके पिता श्यामलाल (65 वर्ष), धर्मेंद्र (42 वर्ष) और विकास (26 वर्ष) शामिल हैं.

 

ये सभी रोज़ी-रोटी के लिए पत्थर तोड़ने का काम करने देहरादून गए थे।परिजनों के अनुसार, इन मजदूरों से आखिरी बार बातचीत 15 सितंबर की शाम को फोन पर हुई थी.इसके बाद उनके मोबाइल फोन बंद हो गए और संपर्क पूरी तरह टूट गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण तत्काल देहरादून पहुंच गए और कई घंटों तक तलाश करते रहे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.गांव में मातम का माहौल है और हर कोई अपने अपनों की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहा है.

 

परिजनों की आंखें अपनों के लौटने की आस में लगातार नम हैं.ग्रामीण भी प्रशासन और राहत दल से जल्द से जल्द लापता मजदूरों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं.प्रशासन की ओर से जारी सूची में सहारनपुर के दो और मजदूरों के नाम भी शामिल हैं.इस तरह कुल छह मजदूर सहारनपुर से इस भीषण आपदा में लापता बताए जा रहे हैं.

जिला प्रशासन लगातार रेस्क्यू टीमों के संपर्क में है और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.हादसे ने पूरे इलाके को दहशत और गहरे सदमे में डाल दिया है.सहारनपुर के परिवार अपने अपनों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं और प्रशासन से राहत व मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Advertisements
Advertisement