बरेली जनपद की मीरगंज तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है कई गांव में मकान की दीवारें और छत गिर गई जैसे ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा हालांकि गनीमत रही की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.
मिली जानकारी के अनुसार गांव ठिरिया ब्रह्मनान निवासी विधवा महिला सलोनी की बुधवार को सुबह के समय खपरैल छत गिर गई जिससे घर का घरेलू सामान मलबे में दब गया लेकिन परिवार के लोग बाल-बाल बच गए तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने कहा प्रभावित परिवारों का सर्वे करने के लिए लेखपालों से रिपोर्ट मांगी गई है जिसके आधार पर राहत दिलाई जाएगी लगातार बारिश से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग अपने जर्जर मकानों को लेकर चिंतित हैं.
बता दे मीरगंज क्षेत्र मे हो रही बारिश के चलते अबतक कच्चे पक्के करीब आधा दर्जन घर गिर गए है गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नही हुई. तहसील प्रशासन के अधिकारियो का कहना है कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों की मदद की जायेगी.