Vayam Bharat

किसान पर टूटा कुदरत का कहर, जान बची लेकिन सबकुछ खत्म

इटावा : जसवंतनगर के ग्राम पंचायत जसोहन के माजरा जनकपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां के किसान राम विलास पुत्र अमीर सिंह के खेत में स्थित बोरिंग के पास अचानक जमीन धंस गई. इस हादसे में किसान बाल-बाल बचे, लेकिन उनका सारा सामान बर्बाद हो गया.

Advertisement

घटना के बारे में बताते हुए राम विलास ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे वह अपने खेत में स्थित कमरे में थे. तभी अचानक उन्हें जमीन हिलने का एहसास हुआ. कुछ ही पलों में जमीन धंसने लगी और वह भागकर कमरे से बाहर निकल आए. इस दौरान वह गिरकर चोटिल भी हो गए.

किसान के अनुसार, कुछ ही मिनटों में कमरे की दीवारें गिरने लगीं और पूरा कमरा धराशायी हो गया. बोरिंग का पंपसेट और अन्य सारा सामान धंस गए. इस घटना से किसान के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

इस घटना की जानकारी किसान ने तुरंत संबंधित इलाकाई लेखपाल को दी. लेकिन लेखपाल मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने के लिए तैयार नहीं हुए. पीड़ित किसान एक गरीब व्यक्ति है और उसने स्थानीय प्रशासन से हुए नुकसान का मुआयना करने और मदद करने की गुहार लगाई है.

गरीब किसानों को इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिलती है.

Advertisements