दमोह में कुदरत का कहर : ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलें

दमोह : जिले की पटेरा तहसील हटा पथरिया उप तहसील नरसिंहगढ़ में हाल ही में बारिश के साथ भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई इस ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसमें गेहूं चना जैसी फसलें शामिल हैं.

Advertisement

इस नुकसान से किसान दुखित और पीड़ित हैं और उनके लिए यह एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. पटेरा तहसीलदार राजेश कुमार सोनी ने पटेरा तहसील के अंतर्गत ग्रामों में पहुंचे जहां ओलावृष्टि का निरीक्षण किया और किसानों को समझाएं दी की शासन से मुआवजा दिलाने की बात करेंगे.

ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है दमोह जिले के किसानों को इस नुकसान से उबरने में मदद करने के लिए सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है इस बीच किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जा रही है.

वही किसानो का कहना है की क्षेत्र में हुई बारिश और ओला वृष्टि से किसानो की फसलों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और किसानो को इस नुकसान से उबरने में मदद करने के लिए सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है.

Advertisements