गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में विभिन्न आपदाओं में जान गंवाने वाले सात लोगों के परिवारों को सरकार ने आर्थिक मदद दी है. अतिरिक्त कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है.
इन आपदाओं में पांच लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई थी जिसमे सकोला तहसील के दमदम गांव में अभिषेक किंडो डबरी तालाब में डूब गए. पेंड्रारोड तहसील के जोगीसार में बड़कू की झोझा नाला में डूबने से मौत हुई. खम्लीकला की उमेश्वरी और दरमोहली के बलिराम की पानी में डूबकर जान गई। गुल्लीडांड के वंश पाव भी पानी में डूबने से मृत हुए.
जबकि पेंड्रारोड तहसील के हर्री गांव में मनिया की जहरीले सांप के काटने से मौत हुई थी वही सकोला तहसील के विशेषरा गांव में जयमंत्री की खाना बनाते समय कपड़ों में आग लगने से मृत्यु हुई थी.
सभी मृतकों के वैध वारिसों को सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. संबंधित तहसीलदार इस राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजेंगे.