कोरबा: कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के खुरुभाटा गांव के पास एक बेबी एलीफेंट (हाथी का बच्चा) की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बच्चा करीब 10 दिन पहले ही जन्मा था.स्थानीय लोगों और वन विभाग के अनुसार, हाथी का बच्चा कहीं और से बहकर आया और खुरुभाटा के पास नदी में फंस गया, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने का प्रयास किया गया.
घूम रहा है 52 हाथियों का दल
वन विभाग के मुताबिक, इस समय केंदई रेंज के जंगलों में करीब 52 हाथियों का एक दल घूम रहा है, जिससे आसपास के गांवों में डर और दहशत का माहौल है.वन विभाग की टीम हाथियों की कड़ी निगरानी कर रही है और लोगों को जंगलों की ओर न जाने की सलाह दी गई है.
वन विभाग ने जारी किया अलर्ट:
वन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील की है.गाइडलाइन के मुताबिक जंगल की तरफ न जाएं, खेतों में अकेले काम न करें, हाथियों से दूर रहें और हाथियों की सूचना तुरंत वन विभाग को देंने की अपील की है.वन मंडल के अधिकारी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए टीमें एक्टिव मोड में हैं.