6 साल से मुस्लिम बनकर मस्जिद में रह रहा था नवीन… 50 हजार का था इनाम; ऐसे हुई गिरफ्तारी

बिहार के जमुई का 50 हजार का इनामी अपराधी 6 साल बाद उत्तर प्रदेश के देवरिया की एक मस्जिद से गिरफ्तार हुआ है. अपराधी मुस्लिम बनकर 6 सालों से मस्जिद में रह रहा था. पकड़ा गया अपराधी हत्या, लूट, रंगदारी सहित आधा दर्जन मामलों में वांछित था. पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. सर्विलांस की मदद से उसके उत्तर प्रदेश के देवरिया में छिपे होने की बात पता चली, जिसके बाद जमुई पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई और उत्तर प्रदेश जाकर मस्जिद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद जब देवरिया के लोगों को पता चला कि अपराधी का नाम नवीन बनेली पिता स्वर्गीय जयनारायण बनेली है और यह एक हिंदू है तो वहां सभी दंग रह गए. नवीन पांचों वक्त का नमाजी था और मस्जिद में नाम बदल कर रह रहा था. अपराधी नवीन ने अपना नाम मोहम्मद नियाज रखा हुआ था और पढ़ा लिखा होने की वजह से उसने मस्जिद के हिसाब-किताब से लेकर साफ सफाई, बिजली तक का काम संभाल हुआ था.

5 साल पहले दर्ज हुआ था नवीन पर केस

नवीन ने यहां लोगों का इतना भरोसा जीत लिया था कि उसे मस्जिद कैंपस में ही रहने के लिए घर भी दे दिया गया था. जहां वह बाकी मौलवियों के साथ रहता था. वह रोजाना सुबह उठकर नमाज भी पढ़ता था. हालांकि उसने अपना धर्म परिवर्तन किया या नहीं इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की जानकारी देते हुए जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि नवीन कुमार बनेली बहुत ही शातिर अपराधी है. 65 साल के नवीन पर आखिरी केस 5 साल पहले दर्ज हुआ था.

परिवार के संपर्क में भी था अपराधी नवीन

एसपी मदन कुमार ने बताया कि नवीन पर जमुई के टाउन थाना और मुंगेर में हत्या, हत्या करने की कोशिश प्रयास, रंगदारी, लूट, डकैती के मामले दर्ज हैं. काफी दिनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि अपराधी उत्तर प्रदेश के देवरिया में रह रहा था और अपने परिवार के संपर्क में था. परिजन से उसकी लगातार बात भी होती थी. परिजन इनसे मिलने देवरिया भी जाते थे, जहां वह दूसरी जगह उनसे मुलाकात करता था, जिससे किसी को उस पर शक न हो.

Advertisements
Advertisement