वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। लंबे समय बाद सिद्धू कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कॉमेंट्री करते दिखेंगे। IPL की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। लिखा- “सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक”। सिद्धू ने भी इस ट्वीट को शेयर किया है।
साफ है कि उनके आईपीएल में कमेंट्री करने से वह सक्रिय राजनीति में उस समय दूर रहेंगे जब पार्टी को उनकी जरूरत होगी। चूंकि संसदीय चुनाव और आईपीएल का समय एक ही है इसलिए उनके कमेंटरी में व्यस्त होने से वह चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारना चाहती थी। लेकिन सिद्धू की आईपीएल में कॉमेंट्री की घोषणा से कांग्रेस खेमे में चिंताएं बढ़ गई हैं। सिद्धू के पंजाब के कांग्रेस नेताओं के साथ भी संबंध अच्छे नहीं है। अक्सर कांग्रेस के सीनियर नेता सिद्धू के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई देते है। 11 फरवरी को पंजाब कांग्रेस के कार्यकारिणी की बैठक जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आए थे लेकिन सिद्धू को नहीं बुलाया गया था।