अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा ,सांसद नवनीत राणा ने फिर एक बार एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को ललकारा है. उन्होंने कहा कि वो कहते हैं मेरा छोटा तोप है, मैं तो ऐसी तोप को घर के बाहर सजावट के लिए रखती हूं.
महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा और हैदराबाद से AIMIM प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी के बीच तकरार जारी है. इस बीच नवनीत राणा ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, बड़ा कहता है कि छोटा हमारा खूंखार है, हम ऐसे खूंखार को घर में पालते हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि ये याद रखना की मैं भी माझी सैनिक की लड़की हूं, देखता हूं मुर्गी और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है. वहीं, बीते दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को निशाने पर लेते हुए कहा था कि, मैं छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को रोककर रखा हूं. तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है, बहुत मुश्किल से समझा रखा हूं. वह तोप है. बता दें कि यह सिलसिला तक शुरू हुआ जब हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए नवनीत राणा चुनाव प्रचार करने हैदराबाद पहुंचीं थी. और अकबरुद्दीन ओवैसी के पुलिस हटाने वाले पुराने बयान पर पलटवार किया था.
देखें वीडियो:
https://twitter.com/navneetravirana/status/1788920291546272189?t=DQie4VGGqccklldKo6iX_g&s=19