फतेहपुर में नवोदय के 12वीं के छात्र की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के लिहई बाजार के पास बुधवार को सड़क हादसे में नवोदय विद्यालय बिन्दकी में 12वीं का छात्र नितिन कुमार सोनकर उम्र लगभग 18 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई. नितिन सोनकर पुत्र उमेश सोनकर, नरिहाईपर मुहल्ला, धाता का निवासी था और स्कूल में दस दिन की अनुपस्थिति के चलते मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खखरेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गया था, क्योंकि धाता सीएचसी में एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मेडिकल बनवाकर वापस लौटते समय करीब दोपहर तीन बजे के आसपास नितिन सोनकर खखरेरू से धाता वापस आ रहा था, उसके आगे एक ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी. ट्रॉली से लटक रही किसी चीज की चपेट में आकर नितिन असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा और ट्राली के नीचे आ गया. जानकारी के अनुसार, ट्राली का पहिया उसके सीने में चढ़कर निकल गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक प्राइवेट गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धाता लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक तीन भाइयों में बीच का था और उसकी एक बहन भी है. बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता लालमनि उसकी बहन, भाई और परिजनों में कोहराम मच गया. घर का माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है.

Advertisements