Vayam Bharat

भोपाल में नवरात्रि उत्सव: मां वैष्णो धाम आदर्श नोदुर्गा मंदिर में विशेष पूजा

भोपाल: मां वैष्णो धाम आदर्श नोदुर्गा मंदिर, जो प्लेटिनम प्लाजा के निकट स्थित है, नवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर में प्रतिदिन मां भगवती के नाम पर पूजा-अर्चना की जाती है। आज के षष्टम दिवस पर माता कात्यायनी स्वरूप का भव्य पूजन किया गया।

Advertisement

इस दौरान, श्री यंत्र पर मां भगवती के 1008 नामों से सुहाग सामग्री चूड़ी के साथ सहस्त्रार्चन किया गया। भक्तों ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु 35 ज्योत प्रज्वलित कराईं, जिससे मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया रहा।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां भगवती यहां आने वाले भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करती हैं। यह भोपाल का एकमात्र नौ देवियों का मंदिर है जहां चारों नवरात्रि के दौरान सत्य चंडी पाठ का आयोजन वैदिक ब्राह्मण द्वारा किया जाता है, जिससे भक्तों में विशेष श्रद्धा का संचार हो रहा है।

भक्तों की अपार भीड़ और आस्था इस बात का प्रमाण है कि मां वैष्णो धाम आदर्श नोदुर्गा मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और समर्पण का प्रतीक भी है।

Advertisements