Left Banner
Right Banner

जबलपुर में नवरात्रि की खुशियाँ मातम में बदलीं – बेकाबू बस ने 15 श्रद्धालुओं को रौंदा, 6 की हालत नाज़ुक!

जबलपुर : नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भव्य तैयारी के बीच मंगलवार रात करीब 10 बजे सिहोरा के गौरी तिराहा पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ.तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर नीचे उतर गई और राह में मौजूद श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया.घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग चीख-पुकार करते हुए भागने लगे.हादसे में कुल 15 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

ब्रेक फेल से हुआ हादसा- शराब के नशे में था चालक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस क्रमांक एमपी 49 पी 0251 कटनी से जबलपुर जा रही थी.हादसे के समय बस खाली थी और चालक इसे नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड पार्किंग के लिए ले जा रहा था.इसी दौरान ब्रेक फेल हो गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा.बस सड़क किनारे उतरते हुए कई श्रद्धालुओं को टक्कर मार गई. इस बीच एक बाइक बस के नीचे फंस गई, जिससे उसकी गति कुछ हद तक कम हुई और बड़ा नुकसान टल गया.
मौके पर हड़कंप, गुस्साए लोग चालक पर टूटे-
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.लोगों ने अपने साथ हुए हादसे पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और बस चालक को पकड़ लिया.उन्होंने उसे जमकर पीटा और बस पर पथराव किया.भीड़ में उत्पन्न हुई इस स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बस को जब्त कर क्रेन की मदद से दुर्घटना स्थल से हटवाया.
मौके पर पहुंचे कलेक्टर-कप्तान-
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. उन्होंने घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चिकित्सकों को निर्देश दिए. कलेक्टर ने एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह को विशेष रूप से मौके पर मौजूद रहने और घायलों के इलाज की निगरानी करने का आदेश भी दिया
मंत्री राकेश सिंह का आश्वासन-
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की और कलेक्टर से बातचीत कर सभी घायलों के बेहतर उपचार और उनके परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
यह हुए घायल-
पुलिस ने हादसे में घायल श्रद्धालुओं में
रोली सोनी (पति मनोज कुमार सोनी), ममता कोल (पति सपन कुमार), खुशबू वंशकार (17 वर्ष), वंदना बर्मन (पति कोदूलाल बर्मन), संध्या चौधरी (42 वर्ष), शिखा चौधरी (22 वर्ष), कैलाश चौधरी (45 वर्ष), मनीष दाहिया (46 वर्ष), कोदूलाल वर्मन (40 वर्ष), सोहनलाल यादव (40 वर्ष) इनमें से छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है, जबकि अन्य को सिहोरा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है.
त्योहार के बीच मची दहशत-
नवरात्रि और दशहरे के बीच यह हादसा पूरे इलाके में डर और शोक का माहौल पैदा कर गया.श्रद्धालु पूजा-अर्चना और उत्सव के लिए तैयार थे, लेकिन इस हादसे ने उस माहौल को बदल दिया स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच-
पुलिस ने हादसे के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया है और बस को जब्त कर लिया है.दुर्घटना की पूरी गहन जांच जारी है.पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कर रही है.
Advertisements
Advertisement