नवसारी जिले में खेतों में काम करने जा रहे किसानों को इस वक्त डर सता रहा है. पूर्वी व पश्चिमी बेल्ट के गांवों में सूअरों के उत्पात से किसान परेशान हो गए हैं. खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद सूअर अब किसानों पर हमला कर रहे हैं. नवसारी जिले के चिखली तालुका के सुरखाई गांव में बकरियां चरा रहे एक बुजुर्ग पर अचानक सूअरों ने हमला कर दिया और बुजुर्ग को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
सुरखाई गांव में बकरियां चराने गए एक 65 वर्षीय व्यक्ति पर अचानक खेत में जंगली सूअर ने हमला कर दिया और उसे इलाज के लिए वलसाड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूअर के हमले की खबर तेजी से फैलते ही गांव में डर का माहौल पैदा हो गया है. पहले भी चिखली तालुक में जंगली सूअरों के हमले की घटना सामने आ चुकी है. मांग की गई है कि जंगली सूअरों से निपटने के लिए पशुपालन पदाधिकारी या वन विभाग किसानों को दिशा-निर्देश जारी करे.
सूअर ने बुजुर्ग को इतना गहरा घाव पहुंचाया है कि डॉक्टर भी देखकर हैरान रह गए. पैर और गर्दन पर हमले से वृद्ध के शरीर पर चोटें आई हैं. अब उनका इलाज शुरू किया गया.
पहले, किसान अपने खेत के किनारे पर ज़टका मशीन लगाकर सूअरों को भगाने की कोशिश करते थे. लेकिन प्रशासनिक कारणों से इन जटका मशीनों को हटा दिया गया. कभी-कभी किसान भी इस ज़टका मशीन का शिकार हो जाते थे जिसके कारण इस मशीन को न लगाने का निर्णय लिया गया था. सूअर अब हदें पार कर रात में जमीन खोदकर खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे उबरने के लिए किसानों ने सरकार के खिलाफ बैठक की है.