गुजरात में 7 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं. नवसारी लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार ने गांधी जी से प्रेरित होकर उनकी तरह कपड़े पहनकर प्रचार करने का ऐलान किया है. चुनाव खत्म होने तक वे गांधी जी की तरह खादी के कपड़े, कोल्हापुरी चंपल और हाथ में छड़ी रखकर प्रचार करेंगे.
भाजपा का गढ़ माने जाने वाली नवसारी सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता सीआर पाटिल के सामने कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नैशाद देसाई को उम्मीदवार बनाया गया है. इस बीच आज नैषध देसाई ने कहा कि वह चुनाव खत्म होने तक गांधी जी की पोशाक में प्रचार करेंगे. वह सिर पर टोपी और खादी के कपड़े पहनकर हाथ में छड़ी लेकर नवसारी के लोगों तक गांधी जी का संदेश पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
नैषध देसाई ने कहा कि मतवाड से दांडी तक पदयात्रा निकाली जायेगी. बीजेपी की सत्ता की भूख के खिलाफ पर्चा भरने से पहले वह डांडी के किनारे से नमक सत्याग्रह किया था इसी तरह यात्रा करके फिर फॉर्म भरेंगे. आजकल बीजेपी मोदी के इशारे पर काम कर रही है. आडवाणी से लेकर अटलजी तक के विचारों को खत्म कर दिया गया है. इसलिए कांग्रेस अहिंसक तरीके से जनता को बीजेपी के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करेगी.
कांग्रेस नेता ने कहा, चुनावी खर्च के लिए हम जनता के पास जाएंगे. हम 10 रुपये से 1 हजार रुपये तक लागत निकालने का प्रयास करेंगे. हमारे पास खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं. तो हम जनता के पास जायेंगे. हमें विश्वास है कि लोग हमारी मदद करेंगे. देसाई ने आगे कहा कि हम जीतने नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए शहीद होने निकले हैं.