Vayam Bharat

मेडिकल चेकअप के लिए चीन जाएंगे नवाज शरीफ, चीनी कंपनियों के मालिकों के साथ भी करेंगे बैठक, PAK विदेश मंत्री भी रहेंगे मौजूद

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज (22 अप्रैल) मेडिकल चेकअप के लिए चीन जा रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, नवाज 5 दिन वहां रहेंगे. चीन में वे पंजाब (पाकिस्तानी राज्य) के विकास के लिए वहां की कंपनियों के मालिकों के साथ बैठक भी करेंगे. उनके साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार भी जा रहे हैं.

Advertisement

नवाज शरीफ का ये दौरा तब हो रहा जब सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी पाकिस्तान पहुंचे हैं. यह किसी ईरानी राष्‍ट्रपत‍ि का 7 साल बाद पहला पाकिस्‍तान दौरा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी राष्ट्रपति के पाकिस्तान दौरे का मुख्य एजेंडा दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारना है. ईरान के राष्ट्रपति रईसी पाक पीएम के साथ हुई जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को दोहरा चुके हैं.

ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच के मुताबिक ईरानी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी, उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल और एक बिजनेस डेलिगेशन भी पाकिस्तान की यात्रा पर है. यात्रा के दौरान कई नेताओं से ईरानी राष्ट्रपति व्यापार, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के ऊपर बातचीत करेंगे.

2018 के आम चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) चुनाव हार गई. इमरान की सरकार बनने के बाद कोर्ट ने 2018 में नवाज को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराते हुए 7 साल की सजा सुनाई. वहीं एवनफील्ड प्रॉपर्टी मामले में उन्हें 11 साल की सजा सुनाई गई और 80 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था.

16 नवंबर 2019 को लाहौर हाईकोर्ट ने नवाज की सजा सस्पेंड करते हुए उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी. वो लंदन से अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान वापस लौटे. लंदन से लौटने के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा होगी.

Advertisements