नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बॉलीवुड पर वार: ‘हमारी इंडस्ट्री चोर है’

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो अपना नाम अपनी एक्टिंग के दम पर बनाने में कामयाब हुए हैं. वो कई बड़ी फिल्में जैसे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. नवाज कई मौकों पर बेबाकी से भी बोलते नजर आए हैं. अब उनका एक और बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भड़के नवाजुद्दीन सिद्दीकी

इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी नई फिल्म ‘कॉस्टाओ’ को प्रमोट कर रहे हैं. इस दौरान वो कई सारे इंटरव्यूज में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी बात करते नजर आए. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक ही जैसा कंटेंट बार-बार बनाने पर खरी-खोटी सुनाई है. उनका ये भी कहना था कि बॉलीवुड शुरुआत से ही कंटेंट दूसरी जगहों से चोरी करता आ रहा है.

नवाजुद्दीन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज पांच सालों तक बार-बार चलाई जाती है. जब लोग उससे बोर हो जाते हैं, तब जाकर वो उस चीज का पीछा छोड़ते हैं. दरअसल, सभी के अंदर एक डर आ गया है. उनको लगता है कि एक फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चला तो, घिसो इसको.’

‘इससे भी ज्यादा बुरा ये हो गया है कि एक फिल्म के 2, 3, 4 सीक्वल्स होने लग गया. कहीं ना कहीं जैसे बैंकरप्टसी (दिवालिया) होती है, वैसे ये क्रिएटिवरप्टसी हो गया है. कंगालियत बहुत ज्यादा है. शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है. हमने गाने, स्टोरी चोरी किए हैं. अब जो चोर होते हैं, वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं.’

नवाज का कहना बॉलीवुड इंडस्ट्री करती है कहानी कॉपी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे इंडस्ट्री पर कहानी के अलावा सीन्स चोरी करने की बात भी कही है. एक्टर ने कहा, ‘हमने साउथ से कहानी चुराई, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से कुछ चुराया है. यहां तक कि जो कल्ट फिल्में हिट साबित हुई हैं, उनके सीन्स भी चोरी किए हुए हैं. इसको इतना नॉर्मल कर दिया गया कि चोरी है तो क्या हुआ? कोई इसके बाद सवाल नहीं करता.’

बात करें नवाजुद्दीन के वर्क फ्रंट की, तो उनकी नई फिल्म ‘कॉस्टाओ’ जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं, इसके अलावा वो मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ में भी नजर आएंगे. जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. उनकी फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisements