छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 65वीं बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों का एक छिपा हुआ बंकर खोज निकाला। यह अभियान मैनपुर थाना क्षेत्र के भालुडिग्गी वन क्षेत्र में चलाया गया था।
30 अगस्त को किए गए इस सर्च ऑपरेशन में एफ/65 और जी/65 कंपनियों की संयुक्त टुकड़ी शामिल रही। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को कुल्हड़ीघाट और बिंद्रानवागढ़ इलाके में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए सामान मिले। इनमें सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, प्लास्टिक के जूते, तिरपाल, दवाइयां और राशन सामग्री शामिल थी। सुरक्षाबलों ने सभी बरामद सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया ताकि नक्सली इसका दोबारा उपयोग न कर सकें।
CRPF अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी इस बात का संकेत है कि नक्सली अब भी जंगलों में सक्रिय हैं और वे स्थानीय स्तर पर अपनी आवश्यक वस्तुएं जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से उनकी आपूर्ति श्रृंखला और छिपने के ठिकानों को नुकसान पहुंच रहा है।
बटालियन के अधिकारियों के अनुसार, नक्सली अक्सर ऐसे बंकरों और छिपने के ठिकानों का उपयोग लंबे समय तक टिके रहने और रणनीति बनाने के लिए करते हैं। लेकिन सुरक्षाबलों की सघन सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन के चलते उनकी गतिविधियां लगातार सीमित हो रही हैं।
CRPF की 65वीं बटालियन स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए काम कर रही है। अधिकारी बताते हैं कि नियमित रूप से ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे ताकि नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
इस ऑपरेशन से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है और स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है। बरामदगी के बाद यह साफ हो गया है कि नक्सली अभी भी छोटे स्तर पर सक्रिय हैं, लेकिन सुरक्षाबलों का दबाव उन्हें कमजोर कर रहा है। आने वाले दिनों में ऐसे और अभियान चलाकर जंगलों में उनकी मौजूदगी को खत्म करने की रणनीति अपनाई जाएगी।